BA Semester-2 - History - History of Medival India 1206-1757 AD - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने गुलाम वंश के अंतिम सुल्तान की हत्या कर गद्दी पर अधिकार किया
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन खिलजी
(d) खिज्र खाँ

2. जलालुद्दीन फिरोज ने दिल्ली सल्तनत में किस नवीन वंश की स्थापना की ?
(a) लोदी
(b) खिलजी
(c) गुलाम
(d) सैय्यद

3. खिलजी वास्तव में .......... की एक शाखा थी।
(a) अफगानो
(b) मंगोलो
(c) तुर्की
(d) पठानो।

4. जलालुद्दीन को शाइस्ता खां की उपाधि किस शासक ने दी थी
(a) बलवन
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) कैकूबाद

5. जलालुद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से ठीक पहले कहाँ का सूबेदार ( गवर्नर ) था
(a) बदायूँ
(b) बदख्शा
(c) मुल्तान
(d) समाना

6. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी का राज्यारोहण किस तिथि को हुआ ?
(a) 13 जून 1289
(b) 13 जून 1291
(c) 13 जून 1290
(d) 13 जून 1292

7. जलालुद्दीन का राज्यारोहण किस स्थान पर हुआ ?
(a) लाहौर
(b) किलोखरी
(c) दिल्ली
(d) आगस

8. जलालुद्दीन के समय 1290 में विद्रोह करने वाला मलिक छज्जू कहाँ का सूबेदार था ?
(a) कड़ा-मानिकपुर
(b) बदायूँ
(c) उच्छ
(d) मुल्तान

9. सीदी मौला को किस सुल्तान ने विद्रोह के अपराध में हाथियों से कुचलवा दिया ?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मु० तुगलक
(d) औरंगजेब

10. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है
(a) जलालुद्दीन ने 1291 में रणथम्भौर पर आक्रमण किया
(b) रणथम्भौर का शासक हम्मीर देव था
(c) जलालुद्दीन रणथम्भौर को जीतने में असफल रहा
(d) उपरोक्त सभी

11. जलालुद्दीन के शासन काल में ई० मंगोलो ने हलाकू के पौत्र अब्दुल्ला के नेतृत्व में भारत पर आक्रमण किये-
(a) 1290
(b) 1292
(c) 1294
(d) 1296

12. "वह एक मुसलमान के एक बाल को भी ऐसे दस किलों ( रणथम्भौर ) की तुलना में अधिक महत्व देता है", किस सुल्तान ने कहा था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) बलवन

13. जलालुद्दीन के समय अलाउद्दीन खिलजी सूबेदार था -
(a) मुल्तान
(b) बंगाल
(c) अवध
(d) कड़ा-मानिकपुर

14. मुसलमानों का दक्षिण भारत पर प्रथम आक्रमण किसके समय में हुआ।
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मु० तुगलक
(d) फिरोज तुगलक

15. अलाउद्दीन खिलजी ने प्रथम बार देवगिरि पर आक्रमण किया था-
(a) 1290
(b) 1296
(c) 1298
(d) 1300

16. अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था-
(a) भिल्लन
(b) शंकरदेव
(c) रामचन्द्र देव
(d) प्रतापरुढ़

17. अलाउद्दीन ने सुल्तान जलालुद्दीन ख़िलजी का वध.........किया-
(a) अवध में
(b) मुल्तान में
(c) दिल्ली में
(d)कड़ा-मानिकपुर में

18. जलालुद्दीन खिलजी ने शासन............ किया।
(a) 1285 से 90 ई०
(b) 1290 से 94 ई0
(c) 1290 से 95 ई०
(d) 1290 से 96 ई०

19. अलाउद्दीन खिलजी फिरोज खिलजी का था ?
(a) भतीजा
(b) दामाद
(c) बेटा
(d) (a) व (b) दोनों

20. अलाउद्दीन का राज्यारोहण............हुआ।
(a) 1296
(b) 1298
(c) 1300
(d) 1294

21. अलाउद्दीन के सामने तात्कालीन समस्याएं कौन सी थी ?
(a) जलालुद्दीन के पुत्रों (अर्कलो व कड़ खां) की उपस्थिति
(b) सैन्य संगठन की समस्या
(c) विद्रोह एवं षडयंत्रों के दमन की समस्या
(d) उपरोक्त सभी

22. निम्न में से कौन से विद्रोह अलाउद्दीन के शासन काल में हुए
(a) अकत खां का विद्रोह
(b) मंगू खां का विद्रोह
(c) हाजीमौला का विद्रोह
(d) उपरोक्त सभी

23. विद्रोहों को नियंत्रित करने के लिए अलाउद्दीन ने निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं किया?
(a) धनी व्यक्तियों की सम्पत्ति छीनना
(b) गुप्तचर विभाग का गठन
(c) अमीरों को वैवाहिक सम्बन्धों की अनुमति
(d) मद्य-निषेध को लागू करना

24. अलाउद्दीन के शासन काल में मंगोलों ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये ?
(a) दो बार
(b) चार बार
(c) पाँच बार .......
(d) छः बार

25. दिल्ली का कोतवाल एवं अलाउद्दीन का मित्र.............. को छोड़कर कोई भी व्यक्ति सुल्तान को सलाह देने का साहस न होकर संभाला था।
(a) अलाउल मुल्क
(b) हाजी मस्तान
(c) इमाद-उल-मुल्क
(d) अय्याज

26. दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने राजनीति में धर्म के प्रभुत्व को गौण किया ?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मु० तुगलक
(d) सिकन्दर लोदीं

27. अलाउद्दीन के शासन काल में पहला विद्रोह हुआ था-
(a) तुर्कों का
(b) अफगानों का
(c) नवीन मुसलमानों (मंगोल) का
(d) पठानो का

28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) अलाउद्दीन के काल में पहला मंगोल आक्रमण 1297-98 में हुआ
(b) प्रथम मंगोल आक्रमण का नेता दवा खाँ था
(c) अलाउद्दीन के काल में अंतिम मंगोल आक्रमण 1306 में किया
(d) उपर्युक्त सभी

29. अलाउद्दीन 1303 में राणा रतन सिंह को पराजित किया, राणा शासक था-
(a) चित्तौड़
(b) रणथम्भौर
(c) कालिंजर
(d) जोधपुर

30. निम्न में से किस किले के बारे में अलाउद्दीन ने कहा था कि "हिन्दुओं का स्वर्ग सातवें स्वर्ग से भी ऊँचा है।"
(a) देवगिरि
(b) चित्तौड़
(c) आयन
(d) रणथम्भौर

31. रानी पदमावती निम्न में से किस शासक की पत्नी थी ?
(a) हम्मीरदेव की
(c) राणा रत्न सिंह का
(b)रामचन्द्र देव की
(d) राणा कुम्भा की

32. "अलाउद्दीन के शासन काल से दिल्ली सल्तनत का साम्राज्यवादी युग प्रारम्भ होता है" किसका कथन है ?
(a) आर0पी0 त्रिपाठी
(b) डा० ईश्वरी प्रसाद.
(c) डा० ए०एल० श्रीवास्तव
(d) सरo वुल्जले हेग

33. दिल्ली सल्तनत में बाजार व्यवस्था को लागू करने का श्रेय किस सुल्तान को दिया जाता है ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मु० तुगलक
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) फिरोज तुगलक

34. अलाउद्दीन द्वारा स्थापित दीवान-ए-रियासत का काम था-
(a) बाजार नियंत्रण सम्बन्धी कार्यों की देख-रेख
(b) मूल्य निर्धारण
(c) बाजार संबंधी नियमों का निर्माण
(d) उपरोक्त सभी

35. अलाउद्दीन के शासन काल में पुलिस विभाग का मुख्य अधिकारी होता था।
(a) कोतवाल
(b) काजी
(c) द्वारपाल
(d) दीवान

36. गुप्तचर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अलाउद्दीन ने जिसमें से कौन से कार्य किये-
(a) डाक चौकियों की व्यवस्था की
(b) प्रत्येक डाक चौकी पर अश्वरोही सैनिक रखे।
(c) अश्वरोही लिपिक नियुक्त किये।
(d) उपरोक्त सभी।

37. अलाउद्दीन का शासन काल उसके किस सुधारों के कारण जाना जाता है ?
(a) सैनिक
(b) आर्थिक
(c) सामाजिक
(d) राजस्व

38. अलाउद्दीन के राजस्व सुधारों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य है ?
(a) दान आदि में दी गई भूमि का अपहरण
(b) हिन्दू राजस्व कर्मचारियों के विशेषाधिकारों का यंत्र
(c) करो में वृद्धी
(d) उपर्युक्त सभी

39.  अलाउद्दीन की बाजार नीति सैनिकों की सुविधा एवं लाभ के लिए थी" किसका कथन है ?
(a) इबनबतूता
(b) वर्मी
(c) फरिस्ता
(d) मोरलैण्ड

40. अलाउद्दीन में बाजार नियंत्रण की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व किस अधिकारी को सौंपा था ?
(a) दीवान-ए-रियासत
(b) दीवाने-विजारत
(c) दीवाने- अर्ष
(d) दीवान-ए-रसालत

41. दीवान-ए-रियासत के पद पर निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया-
(a) मालिक काफूर
(b) मलिक अय्याज
(c) मलिक याकूब
(d) मलिक अर्कली

42. अलाउद्दीन की बाजार व्यवस्था में कितने प्रकार के बाजारों को व्यवस्थित किया गया ?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

43. अलाउद्दीन की बाजार व्यवस्था सम्बन्धित थी-
(a) गल्ला बाजार
(b) सराय-ए-अदल व सामान्य बाजार
(c) घोड़ा, दास एवं मवेशियों का बाजार
(d) उपर्युक्त सभी

44. अलग -2 बाजारों का प्रबंध करने के लिए अलग-2 नियुक्त किये गये अधिकारी थे-
(a) पाँच
(b) सात
(c) दस
(d) आठ

45. प्रथम बाजार अर्थात् गल्ला बाजार से संबंधित कितने अधिनियम थे ?
(a) कोतवाल
(b) बक्सी
(c) शहना
(d) बरीद,

46. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) सराय - ए - दल सरकारी सहायता प्राप्त बाजार था
(b) सराय-ए-दल से संबंधित पाँच अधिनियम थे
(c) घोड़े दास व मवेशियों के बाजार के लिए चार अधिनियम थे
(d) उपर्युक्त सभी

47. निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन उलेमानों की इच्छाओं का आदर (पालन) नहीं करता था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) सिकन्दर लोदी
(d) अलाउद्दीन खिलजी

48. अलाउद्दीन ने कपड़े का व्यापार..........व्यापारियों को सौपा था ?
(a) ईरानी
(b) मुल्तानी
(c) ईराकी
(d) अफगानी

49. अलाउद्दीन का बाजार नियंत्रण नीति सफल रही क्योंकि-
(a) सुल्तान ने योजनाओं का स्वयं निरीक्षण किया
(b) योजनाओं के लिए इमानदार अधिकारियों को नियुक्त किया
(c) गुप्तचरों के माध्यम से जाँच-परख
(d) उपर्युक्त सभी

50. गुजरात पर अलाउद्दीन ने कब आक्रमण किया?
(a) 1296
(b) 1298.
(c) 1297
(d) 1299

51. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत है।
(a) मालवा विजय - 1305
(b) चित्तौड़ विजय - 1310
(c) रणथम्भौर विजय - 1301
(d) जालौर विजय - 1311

52. दक्षिण भारत को विजित करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मु० तुगलक
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) औरंगजेब

53. अलाउद्दीन के दक्षिण अभियान का नेतृत्व उसके किस सेनापति ने किया ?
(a) मलिक शाहीन
(b) उल्गुखां
(c) मलिक काफूर
(d) नुसरत खां

54. अलाउद्दीन द्वारा दक्षिण भारत में पराजित राज्य थे-
(a ) देवगिरि, मैसूर, होयसल और पाण्डय
(b) देवगिरि, कटक, होयसल और चेर
(c) देवगिरि, तेलंगाना, होयसल और पान्ड्य
(d) होयसल, पाण्डय, चोल और चौलुक्य

55. निम्नलिखित में से कौन सार कथन असत्य है-
(a) यादव राज्य - देवगिरि
(b) काकतोप राज्य - वारंगल
(c) होयसल राज्य - द्वार समुद
(d) पाण्डय राज्य - अहमदनगर

56. मलिक काफूर के 1307-08 में किये गये देवगिरि अभियान में पराजित होने वाला शासक था।
(a) प्रताप रुद्रदेव
(b) रामचन्द्र देव
(c) बीर बल्लाल

57. तेलंगाना के शासक प्रतापरुद्रदेव को मलिक काफूर ने पराजित किया-
(a) 1309-10 में
(b) 1310-11 में
(c) 1312-13 में
(d) 1908 में

58. अलाउद्दीन की अंतिम जीवन लीला समाप्त हो गई-
(a) 1314 $0.
(b) 1316 ई0
(c) 1315 ई०....
(d) 1312 ई०

59. अलाउद्दीन की सर्वोत्तम कृति............जो कुतुबमीनार के समीप है।
(a) लाल किला
(b) आगरा का किला
(c) अलाई दरवाजा
(d) ताजमहल

60. निम्नलिखित में से किसने अलाउद्दीन के शासन काल को मुस्लिम निरंकुशता की पराकाष्ठा कहा है ?
(a) बी०ए० स्मिथ
(b) डॉo ईश्वरी प्रसाद
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

61. मलिक काफूर को किस अभियान के दौरान अलाउद्दीन ने एक हजार दीनार में खरीदा था-
(a) गुजरात अभियान
(b) देवगिरि अभियान
(c) रणथम्भौर अभियान
(d) जालौर अभियान

62. अलाउद्दीन की मृत्यु के पश्चात उसका 6 वर्षीय पुत्र.......गद्दी पर बैठा-
(a) मुबारकशाह
(b) शिहाबुद्दीन
(c) खिज्रखां
(d) इब्राहिम

63. दिल्ली के किस सुल्तान ने स्वयं को खलीफा घोषित किया-
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मु० तुगलक
(c) मुबारक शाह
(d) सिकन्दर लोदी

64. मुबारक शाह की हत्या के पश्चात खुसरो शाह सुल्तान बना-
(a) 1320
(b) 1318
(c) 1316
(d) 1313

65. खिलजी वंश के पतन के निम्नलिखित में से क्या कारण थे ?
(a) खिलजी सुल्तानों की अलोकप्रियता
(b) अलाउद्दीन की निरंकुशता एवं सैनिक तानाशाही
(c) मंगोल आक्रमण का प्रभाव
(d) उपरोक्त सभी

66. खिलजी वंश के पतन के बाद............राजवंश की स्थापना हुई।
(a) सैय्यद वंश
(b) लोदी वंश
(c) तुगलक वंश
(d) गुलाम वंश

67. अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण भारत पर पहली बार कब आक्रमण हुआ था ?
(a) 1296
(b) 1306
(c) 1299
(d) 1308

68. खिज्राबाद किस एक स्थान का परिवर्तित नाम था ?
(a) रणथम्भौर
(b) एलिचपुर
(c) चित्तौड़
(d) मारवाड़

69. अलाउद्दीन के बाजार नियंत्रण के विषय में विस्तृत जानकारी का प्रमुख स्रोत है--
(a) फुतुह-उस-सलातीन
(b) खजाइनुल - फुतूह
(c) तबकात-ए-नासिरी
(d) तारीख-ए-फिरोजशाही

70. पैगम्बर के सेनापति की उपाधि का उपयोग सल्तनत के किस सुल्तान ने किया ?
(a) मुबारकशाह खिलजी
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) खुसरो शाह
(d) फिरोज तुगलक

71. किस सुल्तान ने द्वितीय सिकन्दर की उपाधि धारण की थी ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश

72. निम्नलिखित में से किसने दाग-ओ- चेहरा प्रथा का आरम्भ किया था ?
(a) खिज्रखां
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) ऐबक
(d) इल्तुतमिश

73. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ के किले पर आक्रमण का सजीव विवरण मिलता है।
(a) पद्मावत में
(b) कथासरितसागर में
(c) गीत गोविन्द में
(d) पदावली में-

74. किस सुल्तान ने अपने को 'ईश्वर का प्रतिनिधि' कहा और अपने सिक्कों पर 'खलीफातुल्लाह' शब्द अंकित कराया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन मुबारकशाह खिलजी
(c) मु० बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी

75.निम्न में से किस एक विभाग की स्थापना अलाउद्दीन खिलजी द्वारा राज्य की राजस्व कर प्रणाली को सुधारने के लिए की गई थी ?
(a) दीवान-ए-मुस्तखराज
(b) दीवान-ए-कोही
(c) दीवान-ए-अर्ज
(d) दीवान-ए-इंशा

76. निम्न में से कौनसा एक अलाउद्दीन खिलजी के राज्य काल में लागू नहीं होता है ?
(a) मुकद्दमों पर नियंत्रण
(b) राजस्व वसूली के लिए भूमि का माप करना
(c) एक गुप्तचर तंत्र
(d) कृषि के विकास के लिए वकावी ऋण प्रदान करना

77. कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी द्वारा प्रारम्भ किया गया बाजार नियंत्रण उसकी मृत्यु के साथ ही समाप्त हो गई
कथंन (R) : बाजार नियंत्रण क्रूर शक्ति के उपयोग द्वारा लागू किये गये थे।
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, (R), (A) की सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही हैं, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

78. 'अलाउद्दीन खिलजी ने अपने शासनारम्भ के कुछ वर्षों उपरान्त सार्वजनिक असंतोष तथा विद्रोह के कारणों पर विचार किया तथा इनके चार कारणों की पहचान की। निम्न में से कौन से कारण पर उसका ध्यान नहीं गया ?
(a) राजा का अपनी प्रजा की अवस्था के प्रति उपेक्षा तथा अनभिज्ञता का रवैया था
(b) अमीरो की मदिरापान की गोष्ठियां षडयंत्रों की प्रसव भूमि थी।
(c) अत्यधिक सम्पत्ति में दुर-शक्ति तथा कुविचारों दोनों के लिए पर्याप्त समय प्रदान किया।
(d) नौकरशाहों के दमन ने प्रजा को राजा के विरुद्ध विद्रोह के लिए मजबूर किया। :

79. विन्ध्याचल पर्वतमाला को पार करने वाला प्रथम तुर्क विजेता था-
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक

80. कथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी ने भूराजस्व की मांग को कुल उपज के आधे तक बढ़ा दिया कथन
(R) : बाजार मूल्यों को एक नीचे के स्तर तक सीमित रखने के लिए अनाज की बड़ी मात्रा में आवक आवश्यक थी।
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है |
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

81. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
(1) मालवा
(2) चित्तौड़
(3) रणथम्भौर
(4) गुजरात
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा इन की विजयों का सही कालानुक्रम निम्न कूट से चुनिये-
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2,1,4,3
(d) 4,3,2,

82. मंगोल आक्रमणकारी कुतलुग ख्वाजा ने भारत पर किसके शासन काल में आक्रमण किया ?
(a) बलबन
(b) जलालुद्दीन
(c) अलाउद्दीन
(d) फिरोज तुगलक

83. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी के बाजार नियंत्रण तंत्र का भाग नहीं था ?
(a) दीवान-ए-रियासत
(b) शहना
(c) बरीद
(d) दीवान-ए-मुस्तखराज

84. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे छोटे किसान से लेकर ग्रामीण बिचौलिए वर्ग तक सब पर भूमि कर की एक समान दर लागू की?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मु० तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) ऐबक

85. कथन (A): अलाउद्दीन खिलजी का दक्षिण अभियान धन प्राप्ति का प्रयास था।
कथन (R) : उसने दक्षिण राज्यों का विलय नहीं किया।
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है, (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। .
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

86. अलाउद्दीन खिलजी ने भूराजस्व की उगाही की-
(a) फसल की बटाई के आधार पर
(b) मनमाने निर्धारण के आधार पर
(c) माप के आधार पर
(d) खिराज की निश्चित रकम के आधार पर

87. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इतिहासकार अलाउद्दीन खिलजी के मूल्य नियंत्रण के विषय में सूचना नहीं देता ?
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) मिनहाज उस-सिराज
(c) इब्नबतूता
(d) अमीर खुसरो

88. कथन (A) अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में कीमत नियंत्रण लागू किया
कथन (R) : वह दिल्ली में अपने महलों के निर्माण में लगे शिल्पियों को कम मजदूरी देना चाहता था।
(a) A और R दोनों सही है।
(b) A और R दोनों गलत है।
(c) A सही है और R गलत है।
(d) A गलत है और R सही है।

89. सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने मालगुजारी का हक पेश किया था-
(a) उपज के एक चौथाई भाग पर
(b) उपज के दो तिहाई भाग पर
(c) उपज के आधे भाग पर
(d) उपज के दो पांचवें भाग पर

90. भूमि की माप के आधार पर भू राजस्व का निर्धारण और प्रति बिस्वा उपज का आकलन सबसे पहले किया गया-
(a) अलाउद्दीन खिलजी के अधीन
(b) मु0 तुगलक के अधीन
(c) फिरोजशाह तुगलक के अधीन
(d) सिकन्दर लोदी के अधीन

91. “मैं लोगों को ऐसा हुक्म देता हूँ जो उनके राज्य के लिए लाभकारी समझता हूँ। मैं नहीं जानता हूँ कि वे शरियत द्वारा अनुमत है अथवा नहीं।” यह किसने कहा था ?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) खिज्र खां
(d) मु० तुगलक

92. कथन (A) : अलाउद्दीन ने सीरी दुर्ग निर्मित करवाया।
कथन (R) : वह मंगोलो से दिल्ली को सुरक्षित रखना चाहता था।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही है, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) व (R) दोनों ही गलत है।

93. अलाउद्दीन खिलजी के गल्ला बाजार का प्रथम अधिनियम सम्बन्धित था-
(a) शहना की नियुक्ति से
(b) सभी प्रकार के गल्लो का भाव निश्चित करने से
(c) सरकारी गोदामों में गल्ला एकत्रित करने से
(d) गल्ला परिवहन करने वाले व्यापारियों से

94. निम्नलिखित में से कौन चार खान अलाउद्दीन खिलजी के अति विश्वसनीय थे ?
(a) अल्प खां, उलूग खां, नुसरत खां, जफर खां
(b) अल्प खां, अरकली खां, जफर खां, अकत खां
(c) अरकली खां, जफर खां, अकत खां, मंगू खां
(d) अकत खां, अरकली खां, मंगू खां, जफर खां

95. सल्तनत के किस सुल्तान ने नकद वेतन के बदले इक्ता का आवंटन बन्द कर दिया ?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) अलाउद्दीन ख़िलजी
(d) फिरोज तुगलक

96. अलाउद्दीन द्वारा दिल्ली में मद्यनिषेध के आदेश का प्रमुख कारण था-
(a) राजनैतिक
(b) आर्थिक
(c) नैतिक
(d) धार्मिक

97. अलाउद्दीन खिलजी के आर्थिक आदेशों का प्रमुख उद्देश्य था -
(a) व्यापार को प्रोत्साहित करना
(b) शक्तिशाली सेना रखना
(c) दुकानदारों को दण्डित करना
(d) जन कल्याण

98. अलाउद्दीन खिलजी ने किस हिन्दू शासक को 'रायरायन' की उपाधि दी ?
(a) प्रतापरुद्र देव
(b) वीर बतलाल
(c) सुन्दर पाण्डेय
(d) रामचन्द्रदेव

99. मलिक 'छज्जू' का विद्रोह हुआ था ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) जलालुद्दीन खिलजी

100. सीदी मौला एक ईरानी फकीर था की हत्या किसके काल में हुई ?
(a) बलबन
(b) रजियां
(c) इल्तुतमिश
(d) जलालुद्दीन खिलजी

101. महान संगीतज्ञ 'गोपाल नायक किसके दरबार में आया था ?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) सिकन्दर लोदी

102. किस सुल्तान ने सेना को वंशानुगत बना दिया :
(a) अलाइद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) बलबन
(d) सिकन्दर लोदी

103. अलाइद्दीन के समय मंगोल आक्रमणकारी नहीं था : 
(a) दवा खाँ
(b) सलदी
(c) कुतलुग ख्वाजा
(d) चंगेज खाँ 

104. सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किसके समय हुआ था ?
(a) बलबन
(b) अलाइद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक

105. अलाउद्दीन की दक्षिणी विजय का सेनापति था :
(a) नसरत खाँ
(b) अलप खाँ
(c) मलिक काफूर
(d) जफर खाँ

106. अलाउद्दीन खिलजी की बाजार व्यवस्था की देखरेख किस विभाग के अधीन थी ?
(a) दीवान-ए-रियासत
(b) दीवान-ए-रसातल
(c) दीवान-ए-इंशा
(d) दीवान-ए-अर्ज

107. अलाउद्दीन के समय हुए विद्रोहों में से कौन नहीं था ?
(a) नवीन मुसलमान
(b) अकत खाँ
(c) हाजी मौला
(d) नसरत खाँ

108. काफूर के दक्षिण विजय के समय पाण्ड्य शासक कौन था ?
(a) सुन्दर पाण्ड्य
(b) वीर पाण्ड्य
(c) महिपाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

109. अलाउद्दीन के समय तेलंगाना का शासक था ?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रतापरूद्र देव
(c) वीर वल्लाल
(d) राजा कर्ण

110. अलाउद्दीन खिलजी के समय रणथम्भौर में राजपूत शासक कौन था ?
(a) रायकरन
(b) हम्मीर देव
(c) समल
(d) रतन सिंह

111. अलाउद्दीन ने उत्तर भारत में विजित नहीं किया था :
(a) जालौर
(b) रणथम्भौर
(c) जैसलमेर
(d) कश्मीर

112. निम्न में से एक सुमेलित है :
(a) खराज - गैर मुसलमानों से लिया जाता था।
(b) खम्स - किसानों से लिया जाता था।
(c) इश्र - हिन्दुओं से लिया जाता था।
(d) जकात - यह सैनिक कर था।

113. जलालुद्दीन खिलजी ने अपना राज्याभिषेक कराया था :
(a) दिल्ली के दुर्ग में
(b) किलाखोरी के महल में
(c) लाहौर में
(d) इनमें से कोई नहीं

114. अलाउद्दीन ने जलालुद्दीन का वध किया था ?
(a) कड़ामानिकपुर
(b) किलाखोरी
(c) रणथम्भौर
(d) दिल्ली में

115. किस शासक ने सिकन्दर द्वितीय (सानी) की उपाधि धारण की थी ?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) मुहम्मद बिन तुगलक

116. इब्न-ए-बतूता किस सुल्तान के समय भारत आया ?
(a) बलबन
(b) रजिया
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

117. घोड़ों को दागने की प्रथा आरम्भ की थी.
(a) इल्तुतमिश
(b) रजिया
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बलबन

118. अलाउद्दीन की दक्षिणी विजय में सम्मिलित नहीं था :
(a) देवगिरि
(b) होयसल
(c) तेलंगाना
(d) पल्लव

119. किस शासक ने धर्म को राजनीति में हस्तक्षेप से रोका ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक

120. किस इतिहासकार ने मुहम्मद तुगलक को विरोधी तत्वों का मिश्रण स्वीकार किया है ?
(a) ए. एल. श्रीवास्तव
(b) ईश्वरी प्रसाद
(c) ए. के. निजामी
(d) ए.वी.एम. हबीबुल्लाह

121. सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा लागू की थीं ?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश 

122. अलाउद्दीन खिलजी ने "शहना-ए-मण्डी निम्न में किसको नियुक्त किया था ?
(a) मलिक काफूर
(b) याकूब नजीर
(c) मलिक कबूल
(d) अल्प खान

123. "अढाई दिन का झोपड़ा (अजमेर)" किस शासक से सम्बन्धित है ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी

124. निम्नलिखित में से किसने चालीस या 'चहलगानी को स्थापित किया ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया

125. कुतुबुद्दीन ऐबक कब सुल्तान बना ?
(a) 1265
(b) 1206
(c) 1267
(d) 1268

126. बलबन के शासनकाल में "बरीद" कौन थे ?
(a) सैनिक
(b) गुप्तचर
(c) जोकर
(d) डाकिया

127. जलालुद्दीन रणथम्भौर के दुर्ग की..............के कारण बिना जीते ही दिल्ली वापस लौट गया। 
(a) अभेद्यता
(b) राणा के उत्साह
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book